नेपाल में एक बार फिर से बहुत बड़ा प्लेन क्रैश (Nepal Plane Crash) हो गया है जिसके बाद जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. जिन लोगों ने घटना को देखा है उन्होंने बताया है कि किस तरह प्लेन 93 के दक्षिणी छोर से होकर गुजर रहा था और अचानक वह पलट गया. टकराने के बाद देखते ही देखते उसमें आग लग गई.
आपको बता दे की 19 यात्रियों को काठमांडू से पोखरा ले जा रहा शौर्य एयरलाइंस का इस कदर हाल होगा, यह किसी ने कल्पना भी नहीं की थी जो देखते ही देखते तबाह हो गया. इस हादसे में 18 यात्रियों की जान गई है और एक पायलट को रेस्क्यू किया गया है. यह हादसा इतने क्षण भर में हुआ कि लोगों को संभालने का मौका ही नहीं मिल पाया. जैसे ही जमीन से एयरक्राफ्ट टकराया (Nepal Plane Crash) उसमें आग लग गई और वह खाई में जाकर गिर गया.
पायलट को किया गया रेस्क्यू
इस विमान क्रैश (Nepal Plane Crash) में जिस पायलट को रेस्क्यू किया गया है, उनका अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. आपको बता दे कि 2003 में इस विमान को बनाया गया था, जहां एयरलाइंस का स्टाफ मरम्मत के लिए इसे ले जा रहे थे. एयरलाइंस ने कहा कि मरम्मत के बाद उसका टेक्निकल इंस्पेक्शन हो सके. विमान ने रनवे 2 से टेक ऑफ किया था और रनवे 20 पर क्रैश कर गया. आपको बता दे कि नेपाल में विमान हादसा (Nepal Plane Crash) कोई नया नहीं है.
बल्कि पिछले ही साल जनवरी में एक बहुत बड़ा विमान हादसा हुआ था जिसमें 72 लोग मारे गए थे. उस वक्त येती एयरलाइंस का विमान पोखरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग से पहले क्रैश कर गया, जिसमें सवार सभी यात्री मारे गए. उससे पहले मई 2022 में नेपाल में एक और विमान हादसा हुआ था जिसमें 22 लोग मारे गए थे.
जारी है बचाव कार्य
जिस प्लेन (Nepal Plane Crash) में हादसा हुआ है, उसमें क्रू मेंबर सहित कुल 19 लोक सवार थे. फिलहाल हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. आग बुझाने और जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए फायर ब्रिगेड की टीम और सुरक्षाकर्मी घटना स्थल पर मौजूद है. हादसे में मारे गए आठ लोगों के शव को बरामद कर लिया गया है. बाकी की तलाश जारी है. बुधवार 24 जुलाई सुबह करीब 11:00 बजे प्लेन (Nepal Plane Crash) दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसके बाद उसभे भीषण आग लग गई. इसके बाद काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है.