Rajgir Glass Bridge: आज के समय में बिहार में घूमने की इतनी खूबसूरत और अनूठी जगह है कि वह लोगों को अपने प्रति आकर्षित कर रही है. अब केवल बिहार छठ महापर्व और देश को बड़े-बड़े आईएएस अफसर देने तक ही सीमित नहीं है. बीते कई सालों से देखा जा रहा है कि पर्यटन के क्षेत्र में बिहार में काफी बदलाव नजर आ रहा है और कई ऐसी चीज देखने को मिल रही है जो लोगों को आकर्षित कर रही है.
इसी में एक बिहार के राजगीर का ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) है जिसकी खूबसूरती देखकर कोई भी वहां जाने से अपने आप को रोक नहीं पाएगा, क्योंकि यहां का अनुभव बेहद ही शानदार होता है. इस वक्त बिहार का एकमात्र ग्लास ब्रिज बिहार के राजगीर में बना हुआ है जो चारों तरफ भरे हरियाली के बीच बनाया गया है. इस ग्लास ब्रिज पर जैसे ही आप जाएंगे, आपको एक अलग ही वातावरण का प्रभाव देखने को मिलेगा. बिहार का यह ग्लास ब्रिज भारत का दूसरे सबसे बड़ा ग्लास ब्रिज माना जाता है. माना जा रहा है कि अब बिहार में एक और ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) बनकर तैयार हो रहा है.
राजगीर में बनेगा एक और ग्लास ब्रिज
वैसे तो राजगीर में एक गिलास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) पहले से ही मौजूद है जिसका हाल ही में उद्घाटन किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि नेचर सफारी और ग्लास ब्रिज का निर्माण करने के बाद देश और दुनिया के पर्यटक इतनी बड़ी संख्या में राजगीर आ रहे हैं कि उनकी इच्छाओं की पूर्ति सिर्फ एक गिलास ब्रिज से नहीं हो पा रही है. इसलिए बिहार सरकार ने दूसरा गिलास ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है जिसका निर्माण इसी वित्तीय साल में आरंभ किया जाएगा। 19 करोड़ से इस डायनासोर पार्क को राजगीर में बनाया जाएगा जिस वजह से पर्यटकों की सारी ज़रूरतें पूरी होगी.
आपको बता दे की इस योजना पर काफी पैसे भी खर्च होने वाले हैं जिसमें लेजर शो के माध्यम से भगवान बुद्ध के जीवन दर्शन से सैलानियों को अवगत कराया जाएगा. इतना ही नहीं पर्यटकों के आवागमन को लेकर जो असुविधा हो रही है, इसे भी दूर करने के लिए नीतीश कुमार की सरकार तत्पर नजर आ रही है और वन विभाग को यह आस्वस्त किया गया है कि पहाड़ियों पर बर्गद, पीपल, नीम, जामुन, आम गूल्लर आदि वृक्षों के लिए पौधारोपण किया जाए.
बेहद खूबसूरत है Rajgir Glass Bridge
इस वक्त राजगीर में जो ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) है, वह 6 फुट चौड़ा और 85 फीट लंबा माना जाता है, जो 200 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है. इस ग्लास ब्रिज पर कम से कम 40 से ज्यादा लोग आराम से एक साथ घूम सकते हैं. आप इसके ऊपर जाएंगे तो आपको प्राकृतिक का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. साल 2021 में इस ग्लास ब्रिज का जब से उद्घाटन किया गया है उसके बाद से ही लोग यहां घूमना काफी पसंद कर रहे हैं.
अगर राजगीर के इस ग्लास ब्रिज (Rajgir Glass Bridge) के टिकट की बात करें तो आपको ₹200 इसकी कीमत पड़ेगी. इस ब्रिज पर आपको सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक घूमने का मौका मिलता है जहां पूरी सुरक्षा आपको प्रदान की जाती है.
साथ ही साथ बारी-बारी से लोगों को भेजा जाता है ताकि लोग आराम से अपनी सुविधा के अनुसार घूम सके. बिहार सरकार के इस पल के बाद यह बिल्कुल स्पष्ट है कि लोगों को घूमने के साथ-साथ कई लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे. आपको बता दे कि कोरोना काल के बाद से ही बिहार सरकार लगातार पर्यटकों के आवागमन को लेकर काफी काम कर रही है और आने वाले दिनों में बिहार में कई ऐसे निर्माण कार्य को लेकर चर्चा चल रही है जिस कारण यहां पर टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा. बीते कई सालों में इसमें काफी बदलाव भी देखने को मिला है.
Read Also : Golghar Patna : 1786 में निर्मित पटना का गोलघर, एक ऐतिहासिक धरोहर है