Independence Day: 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देश की राजधानी दिल्ली (Red Fort Closed) में इस वक्त कड़ी सुरक्षा देखने को मिलेगी. आपको बता दे की हाल ही में अमेरिका में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जिस तरह से हमला किया गया है, उसके बाद से अब दिल्ली पुलिस काफी अलर्ट हो चुकी है. यही वजह है कि काफी दिनों पहले से ही अब दिल्ली में हर तरफ निगरानी चल रही है, जहां 15 अगस्त के मौके से पहले स्नाइपर, सपोर्टर और एफ आर सीसीटीवी कैमरे तैनात करने की तैयारी कर ली गई है.
इतना ही नहीं सुरक्षा में विदेशी राइफल के साथ उन स्नाइपर को भी तैनात किया जाएगा, जिन पर g20 के दौरान विदेशी गण मान्य अतिथियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. इतना ही नहीं 15 अगस्त (Red Fort Closed) के मौके पर यह पहली बार देखने को मिलेगा जब ऐप का इस्तेमाल भी इस मौके पर किया जाएगा.
15 अगस्त के लिए है खास व्यवस्था
15 अगस्त पर लाल किले (Red Fort Closed) पर जो समारोह का आयोजन होगा, उसकी व्यवस्था की शुरुआत हो चुकी है जिसके लिए सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन का उपयोग पहले से ही शामिल है. आपको बता दे की एफ आर एस फिट कैमरे कई सालों से इस्तेमाल में आ रहे हैं लेकिन इस बार उनकी संख्या 1000 से अधिक बताई जा रही है. फिलहाल सबसे ज्यादा लाल किला (Red Fort Closed) पर सुरक्षा व्यवस्था की योजना पर काम चल रहा है जिस ऐप को विकसित किया गया है उसका नाम ई परीक्षा है, जहां कार्यक्रम स्थल के आसपास के लोग श्रमिक और दुकानदारों को सत्यापित करने के लिए इसे विकसित किया गया है.
आपको बता दे की लाल किले के संदिग्ध छुप ना हो जाए, इसके लिए दिल्ली पुलिस ने अभी वेरिफिकेशन करना शुरू कर दिया है. पुरानी दिल्ली के गली, कुच्ची, गलियों में बने दुकानों, मकान, गेस्ट हाउस, होटल के करीब 4 किलोमीटर के दायरे में 10000 से अधिक लोगों का भी वेरिफिकेशन हो चुका है. अभी यह टास्क चल रहा है जिसे अगले कुछ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा.
1 महीने के लिए Red Fort Closed
पहली बार जिस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है, उससे लोगों की पहचान की जा सकेगी और अगर सब कुछ ठीक रहा तो इसे पूरे शहर में लागू किया जा सकता है. आपको बता दे कि लाल किले और मध्य, उत्तरी दिल्ली के अन्य महत्वपूर्ण स्थान के आसपास अर्धसैनिक बलों के जवानों सहित 10000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों के तहत करने की योजना तैयार की गई है. साथ ही साथ अर्धसैनिक बलों के साथ खुफिया एजेंसी घटना के दौरान किसी भी तरह के खतरे पर अपनी नजर रख रहे है.
आपको बता दे कि दिल्ली का लाल किला 16 जुलाई से 16 अगस्त तक के लिए बंद (Red Fort Closed) कर दिया गया है और यह सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कदम उठाया गया है, जिन्हें भी लाल किला का नजारा लेना है वह 17 अगस्त से घूम पाएंगे. रोजाना हजारों की संख्या में लोग लाल किला घूमने के लिए आते हैं और यहां होने वाले लाइट एंड म्यूजिक शो का भी लोग लुफ्त उठाते हैं.