टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 11 साल के सुखे को खत्म करते हुए रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) को टी-20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती. इसके बाद रोहित और विराट ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा कर दी. हालांकि यह दोनों खिलाड़ी वनडे, टेस्ट और आईपीएल में खेलते हुए नजर आएंगे.
इस वक्त खिलाड़ियों को आराम दिया गया है लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही यह दोनों खिलाड़ी दोबारा से टीम इंडिया (Team India) की जर्सी में नजर आ सकते हैं, क्योंकि अगस्त महीने में जो श्रीलंका के खिलाफ सीरीज होनी है, उसमें भी इन दोनों खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है क्योंकि इन्होंने लंबा ब्रेक मांगा है.
इस दिन खेलेंगे विराट- रोहित अपना मैच
आपको बता दे की टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद अब हर कोई सोच रहा है कि यह दोनों ही खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना अगला मैच कब खेलेंगे तो आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ जो टेस्ट मैच खेले जाने हैं उसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह शामिल हो सकते हैं और यह मैच सितंबर में होना है. बांग्लादेश का यह भारत दौरा 19 सितंबर को शुरू होगा जहां पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
आने वाले दिनों में देखा जाए तो टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी बिजी है. इसी वजह से बीसीसीआई खिलाड़ियों की फिटनेस का पूरा ध्यान रखकर उन्हें पर्याप्त ब्रेक देने की कोशिश कर रही है.
इन दो बड़े टूर्नामेंट पर है नजर
आपको बता दे कि अगले साल टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना है, जिस पर सीनियर खिलाड़ी अपना फोकस बना रहे हैं. इसलिए यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक हर वनडे और टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेंगे. आपको बता दे कि बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) न्यूजीलैंड के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज और फिर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी.